वाराणसी। थाना लोहता क्षेत्र के कोटवा गांव में रिश्तेदारी विवाद के चलते मारपीट और मकान पर कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद मोबिन शेख पर अपनी सगी खाला के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकालने और मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।
पीड़िता आशिया ने आरोप लगाया कि मोबिन शेख ने उन्हें कथित रूप से बेरहमी से मारपीट कर घर से बाहर कर दिया और उनके सामान को भी बाहर फेंक दिया। आशिया के अनुसार, जिस मकान को लेकर विवाद हुआ, वह मकान उनके पिता द्वारा उन्हें दिया गया था, जिसमें वह लगभग 40 वर्षों से रह रही हैं।
पीड़िता ने बताया कि वह विधवा हैं और पिता के निधन के बाद उनके भाई रोशन अली उनकी देखभाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनका भांजा अब मकान पर कब्जा करने की फिराक में है, जिसके चलते यह विवाद उत्पन्न हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर लोहता थाना पुलिस और कोटवा चौकी की टीम मौके पर पहुँची। पीड़िता ने पुलिस को घटना के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया है।










