वाराणसी। गोमती मार्केट में फूल बेचने वाली सीमा गुप्ता (पिता: सूरज गुप्ता, पता: ज़ल्लापति गुगलपुर, थाना मडुआडीह) का मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया। घटना दिनांक 23/10/25 को हुई। सीमा गुप्ता ने चौकी BLW में जाकर मोबाइल चोरी की तहरीर दी।
पुलिस की तत्परता
उप निरीक्षक भीम ठाकुर और उप निरीक्षक विवेक ने सर्विलांस कैमरा और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से महज 30 मिनट में चोरी किए गए मोबाइल को ढूंढ निकालकर महिला को सुपुर्द किया।
महिला की प्रतिक्रिया
मोबाइल लौटने के बाद सीमा गुप्ता ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनकी तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की।









