वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह में थाना कैंट पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैंट के पर्यवेक्षण में की गई।

गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस टीम ने 12 जून 2025 को रात करीब 11:35 बजे जेएचवी मॉल के पास पिज्जेरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान शिवम निगम (21 वर्ष, निवासी तूतीपुर, थाना कोतवाली, जौनपुर) और अभिषेक तिवारी (18 वर्ष, निवासी गौरा, थाना चांदा, सुल्तानपुर) को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल (.32 बोर), तीन जिंदा कारतूस (.32 बोर) और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (टीवीएस राइडर, UP62CS 8459) बरामद की गई।
मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा संख्या 0449/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र
- उप निरीक्षक विकास सिंह
- हे.का. शनि विश्वकर्मा
- हे.का. महेंद्र यादव
- का. आशीष मिश्रा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।