वाराणसी: पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरुआत 8 दिसम्बर से, 5 लाख बच्चों को मिलेगी खुराक

वाराणसी: रविवार यानी 8 दिसम्बर से पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरूआत हो जायेगी। छह दिवसीय अभियान में जिले के 5,33,502 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। इस अभियान की महत्ता इसलिए बढ़ जाती है कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 411 केस तथा अफगानिस्तान में 92 केस इस वित्तीय वर्ष में निकल चुके हैं।

वाराणसी में तीर्थ स्थल होने के कारण आवागमन ज्यादा होता है, इसलिए प्रसार की संभावना बढ़ जाती है| सभी जनसमुदाय से अपील है कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवायें| यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी|

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले इस अभियान में 5,33,502 बच्चे दवा पियेंगे। रविवार 8 दिसम्बर को बूथ दिवस से शुरुआत हो रही है। इसमें जिले में बने 1813 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जायेगी। जबकि घर-घर भ्रमण के लिए कुल 1225 टीमें भी लगाई गई हैं। तथा 30 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं।

बूथ तक न पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए 9 दिसम्बर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देने का काम होगा। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो उसे 16 दिसम्बर को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसलिए सतर्क रहें और अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *