वाराणसी: रेल संपत्ति की सुरक्षा, यात्रियों की सहायता और मानव तस्करी की रोकथाम जैसे कार्यों में पूर्वोत्तर रेलवे का रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। 15 से 21 जुलाई 2025 के बीच आरपीएफ द्वारा किए गए कार्यों ने एक बार फिर इस सुरक्षा बल की तत्परता और मानव सेवा के प्रति समर्पण को सिद्ध किया है।
प्रमुख घटनाएं एवं कार्रवाइयाँ
21 जुलाई – भटनी स्टेशन
गाड़ी संख्या 13019 में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की लावारिस अवस्था में मिली, जिसे पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया।
21 जुलाई – छपरा स्टेशन
प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर एक बीमार यात्री मिला, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय, छपरा में भर्ती कराया गया।
21 जुलाई – सीवान स्टेशन
प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक सोए हुए यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट सीवान, टास्क टीम और जीआरपी सीवान शामिल रहे।
20 जुलाई – बलिया
गाड़ी संख्या 12562 में 4 वर्ष की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन, बलिया को सौंपा गया।
20 जुलाई – गाजीपुर सिटी स्टेशन
प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई, जिसकी मदद महिला यात्रियों और आरपीएफ द्वारा की गई। महिला ने सुरक्षित रूप से एक पुत्री को जन्म दिया, जिसे तत्परता से महिला चिकित्सालय, गाजीपुर भेजा गया।
19 जुलाई – सीतापुर स्टेशन
आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में भीख मांगते 10 बच्चों को रेस्क्यू किया और चाइल्ड लाइन सीतापुर को सौंपा।
18 जुलाई – सीवान स्टेशन
एक शातिर अपराधी को महिला यात्री से चोरी किए गए पर्स व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मामले में एक और अपराधी को चोरी किए मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
14 जुलाई – औड़िहार स्टेशन
गाड़ी संख्या 14016 में एक महिला यात्री का गिरा हुआ मोबाइल आरपीएफ ने सुरक्षित जमा कर लिया। 21 जुलाई को यात्री के भाई को पहचान और सत्यापन के बाद मोबाइल सौंप दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।