वाराणसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा लगातार सुरक्षा व मानवीय सेवा से जुड़े प्रयास जारी हैं। रेल संपत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुरक्षा और बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी रोकथाम पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

मानवीय सहायता के उल्लेखनीय कार्य (05–09 नवम्बर 2025)
छपरा पोस्ट
- 07 नवम्बर 2025: स्टेशन परिसर में गिरी एक वृद्ध महिला को RPF ने तुरंत उठाकर मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार दिलवाया।
- 08 नवम्बर 2025: चलने में असमर्थ एक दिव्यांग यात्री को प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन तक पहुंचाकर सुरक्षित बैठाया गया।
- 06 नवम्बर 2025: गाड़ी संख्या 15559 में मिला 5 वर्षीय लावारिस लड़का पूछताछ के बाद उसके पिता को सौंपा गया।
वाराणसी सिटी पोस्ट
- 09 नवम्बर 2025: गाड़ी संख्या 15159 में मिला 10 वर्षीय लावारिस बच्चा सुरक्षित उतारकर पोस्ट पर लाया गया। पहचान के अभाव में बच्चे को ‘चाइल्ड लाइन वाराणसी’ को सौंपा गया।
बलिया पोस्ट
- 07 नवम्बर 2025: स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मिले 16 और 17 वर्ष के दो किशोरों को सुरक्षित पोस्ट पर लाकर उनके परिजनों को सौंपा गया।
- 08 नवम्बर 2025: गाड़ी संख्या 13106 में मिला यात्री का बैग सुरक्षित जमा किया गया और सत्यापन के बाद परिचित को सौंपा गया।
सीवान पोस्ट
- 06 नवम्बर 2025: गाड़ी संख्या 11124 में प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला यात्री की RPF महिला कर्मियों और चिकित्सक के सहयोग से प्रसव कराकर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया।
देवरिया पोस्ट
- 05 नवम्बर 2025: गाड़ी संख्या 15077 में मिला महिला यात्री का बैग सुरक्षित जमा किया गया।
- 06 नवम्बर 2025: सत्यापन के बाद बैग महिला यात्री को सौंपा गया।
भटनी पोस्ट
- 06 नवम्बर 2025: गाड़ी संख्या 15280 से मिला यात्री का बैग सुरक्षित रखा गया और उचित पहचान के बाद सौंपा गया।
मऊ पोस्ट
- 05 नवम्बर 2025: गाड़ी संख्या 11059 में मिला एक पिट्ठू बैग सुरक्षित जमा किया गया।
- 06 नवम्बर 2025: पहचान व सत्यापन के उपरांत उसे उसके मालिक को लौटा दिया गया।







