Search
Close this search box.

Varanasi: रेल संरक्षा आयुक्त और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने रेलवे ट्रैक का किया निरिक्षण, पूर्ण हुआ निर्माण कार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: वाराणसी मंडल के प्रयागराज-वाराणसी रेलखण्ड पर प्रयागराज जं (उत्तर मध्य रेलवे)- प्रयागराज रामबाग(पूर्वोत्तर रेलवे) 2.224 किमी रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत लाइन पूर्ण हो गया। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना ने रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय,एक्सक्यूटीव डाइरेक्टर(RVNL)विकास चन्द्रा तथा मंडल के सम्बंधित शाखा अधिकारी,वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं रेल विकास निगम लिमिटेड वरिष्ठ इंजीनियर उपस्थित थे।

अधिकारीगण प्रयागराज जं –प्रयागराज रामबाग ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण करने निरंजन ब्रिज पर पहुँचे और ब्रिज का गहन निरीक्षण,लोड परिक्षण एवं फार्मेशन परीक्षण किया । इसके बाद वे मोटर ट्राली से ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण करने रवाना हुए, सेक्शन में माईनर ब्रिज संख्या-01 का संरक्षा निरीक्षण किया।

प्रयागराज रामबाग पर उन्होंने दोहरीकरण के मानकों के अनुरूप गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पॉइंट क्रासिंग, स्विच एक्सटेंसन जॉइंट, सिगनल ओवर लैप, ब्लॉक ओवर लैप, अप लाइन के फार्मेशन, प्लेटफार्म क्लियरेंस, फुट ओवर ब्रिज के विस्तार समेत यात्रियों की संरक्षा से सबन्धित विभिन्न पहलुओं की जाँच की।

बनारस-प्रयागराज रेल खंड पर बढ़ते हुये यातायात को देखते हुये रेल मंत्रालय द्वारा बनारस प्रयागराज खंड के दोहरीकरण को स्वीकृति प्रदान की थी। इस दोहरीकरण परियोजना के बनारस-झूसी (111.41 किमी.) का विद्युतीकरण सहित दोहरीकरण का कार्य रू 1600 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है। यह विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत रेल लाइन वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर एवं प्रयागराज जनपद में स्थित है।

इस परियोजना को 07 चरणों में पूर्ण किया गया। इस परियोजना के पूरा होने से लाइन क्षमता में बढ़ोत्तरी होने से जन आकांक्षाओं के अनुरूप अतिरिक्त ट्रेनों का संचलन सम्भव होगा । प्रयागराज-नैनी-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. रेल मार्ग पर दबाव कम होगा । देश की पहली 20 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन वन्देभरत ट्रेन इसी रेल मार्ग से होकर चलाई जाती है।

विद्युतीकरण सहित इस दोहरी लाइन का निर्माण होने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला है क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ बढ़ी हैं तथा क्षेत्र तेजी से विकास की ओर अग्रसर हुआ है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें