Search
Close this search box.

वाराणसी: दीपावली और छठ पर्व पर रेलवे का विशेष पूजा गाड़ी सेवा का ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: रेलवे प्रशासन ने दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शकूर बस्ती-झंझारपुर-शकूर बस्ती वाया कप्तानगंज अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी (04410/04409) का संचालन करने की घोषणा की है।

शकूर बस्ती से प्रस्थान
गाड़ी 04410 शकूर बस्ती-झंझारपुर अनारक्षित पूजा विशेष 22, 23, 24, 25 एवं 26 अक्टूबर, 2025 को शकूर बस्ती से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी। यह नई दिल्ली, गाज़ियाबाद, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी और शिशो हाल्ट से होते हुए अगले दिन झंझारपुर शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा
गाड़ी 04409 झंझारपुर-शकूर बस्ती अनारक्षित पूजा विशेष 23, 24, 25, 26 एवं 27 अक्टूबर, 2025 को झंझारपुर से रात 8.30 बजे प्रस्थान कर शिशो हाल्ट, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, गाज़ियाबाद होते हुए तीसरे दिन शकूर बस्ती 1.40 बजे पहुंचेगी।

कोच व्यवस्था
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 15 तथा एस.एल.आर. के 2 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे। शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

रिपोर्ट – मुकेश श्रीवास्तव

Leave a Comment

और पढ़ें