वाराणसी: मढ़वा (लालपुर-पांडेयपुर) क्षेत्र में 30 जुलाई की मारपीट और फायरिंग कांड के आरोपी यश सिंह राजपूत मंगलवार शाम जिला जेल से जमानत पर रिहा हुआ। रिहाई के बाद वह अपने समर्थकों के साथ लगभग 20-25 बाइकों का जुलूस निकालकर नारेबाजी और हंगामा करने लगा।
जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर परेड कराते हुए जेल भेजने की तैयारी की। मामला जिला जेल चौकी प्रभारी कमल कुमार की तहरीर पर दर्ज किया गया है।









