वाराणसी: महाकुंभ में रोडवेज मालामाल हो गया। रोडवेज ने के 45 दिनों में ही साल भर की कमाई कर ली। वराणसी परिक्षेत्र में सबसे अधिक कमाई हुई। 29 लाख से अधिक यात्रियों ने वाराणसी परिक्षेत्र में सफर किया। इससे रोडवेज को 38.76 करोड़ की आमदनी हुई। ग्रामीण डिपो कमाई के मामले में आगे रहा।
परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि 2024 की वार्षिक आमदनी 30 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये थी। 24 लाख 42 हजार यात्रियों ने सफर किया था। महाकुंभ के 45 दिनों में 38 करोड़ 76 लाख रुपये की आदमनी हो गई।
वाराणसी ग्रामीण डिपो की बसों से 5.50 लाख यात्रियों ने सफर किया। इनसे करीब 7.41 करोड़ रुपये की आय हुई। वहीं कैंट डिपो की बसों से सफर करने वाले 3.23 लाख यात्रियों से 5.13 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।