Varanasi: मिर्जामुराद-प्रयागराज की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर रोडवेज कंडक्टर ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है की पत्नी से विवाद के कारण कंडक्टर ने ऐसा कदम उठाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक कमलेश कुमार भारती (32) रोडवेज बस में कंडक्टर था जो मिर्जापुर के कछवां क्षेत्र के बोतवां, जमुआं गांव का रहने वाला था। कमलेश चार भाइयों में सबसे बड़े था। उनकी मौत की खबर सुनते ही मां देवराजी देवी और पत्नी नेहा निगम बेसुध हो गईं। कमलेश के दो बच्चे 10 साल की बेटी अंशिका और 7 साल का बेटा अंशुमन है।
पत्नी से हुआ था विवाद
वहीं आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। यह दुखद घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। कमलेश की नौकरी उनके पिता राम प्रसाद की मौत के बाद आश्रित कोटे से लगी थी।









