वाराणसी: रोडवेज कर्मचारी सयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व ने क्षेत्रीय नेतृत्व का चयन करते हुए इन्देश मिश्रा को क्षेत्रीय अध्यक्ष, कमलेश यादव को क्षेत्रीय मंत्री, विवेकानन्द सिन्हा को प्रांतीय प्रतिनिधि और अमरनाथ तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।
इस अवसर पर 11 सितंबर 2025 को रोडवेज कर्मचारी सयुक्त परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वाराणसी क्षेत्र के सभी डिपो के शाखा अध्यक्ष, शाखा मंत्री और क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे और नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से अरविन्द सिंह, मनोज यादव, रविन्द्र पाण्डेय, आर.के. श्रीवास्तव, गुरू प्रसाद पाण्डेय, विभूति सिंह, सुरदशन गुप्ता, सेवा लाल, बम्हानंद तिवारी, दयापाल, दिना यादव, भरत यादव, राजेश कुमार, गणेश शंकर मल्ल, प्रभाकर मिश्रा, रामप्रकाश सिंह समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।