Search
Close this search box.

वाराणसी: रोहनिया विधायक ने बचपन डे केयर सेंटर व मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का किया भूमि पूजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान खुशीपुर में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल की पहल पर बचपन डे केयर सेंटर प्रभारी रमेश सिंह की अथक प्रयास से शुक्रवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बचपन डे केयर सेंटर एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र सहित दो नये भवनों का भूमि पूजन किया गया।

मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल तथा जिलाध्यक्ष अपना दल एस राजेंद्र प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के उपरांत विधिवत हवन पूजन के साथ फावड़ा चलाकर नीव की ईंट रखकर किया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत समन्यवक प्रभारी रमेश सिंह ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया।मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि बचपन डे केयर सेंटर परिसर में पूर्वांचल का इकलौता ऐसा विद्यालय बनने जा रहा है जहां पर एक ही छत के नीचे दिव्यांग जनों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण व रहने खाने ,कृतिम अंग,सहायक उपकरण सहित अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

उन्होंने कार्यदायीं संस्था के वरिष्ठ स्थानीय अभियंता एकांक तवर को ससमय और सही गुणवत्ता के साथ दोनों भवनों के निर्माण हेतु निर्देशित किया।सहायक अभियंता एकांक तवर ने बताया कि 1680.24 लाख की लागत से निर्माण होने वाले मुख्य भवन एवं छात्रावास का कार्य सी एन्ड डी एस यूनिट 24 जल निगम वाराणसी एजेंसी द्वारा 6 सितंबर 2026 को कार्य पूर्ण हो जाएगी।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह तथा संचालन अरविंद सिंह प्रबंध निदेशक चंद्रावती विशेष विद्यालय व धन्यवाद ज्ञापन समन्यवक, प्रिंसिपल रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ सौरभ सिंह ,कमलेश कुमार,जेई अखिलेश श्रीवास्तव, बसंत लाल पटेल, राजकुमार वर्मा ,दिनेश पटेल चंद्रशेखर पटेल ,आदर्श कुमार वर्मा, माधुरी सिंह ,रंजना सिंह, अनीता यादव, बिंदु यादव, किरन सहित संस्थान के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रामविलास यादव

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें