
वाराणसी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर आज दोपहर बाद काशी पहुंचेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख सिगरा स्थित संघ कार्यालय पर प्रवास करेंगे। वहीं संघ प्रमुख आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शताब्दी वर्ष की तैयारी पर चर्चा करेंगे। संघ प्रमुख स्वयंसेवकों के साथ संवाद करेंगे। वहीं संघ प्रमुख काशी के प्रबुद्ध वर्ग से भेंट करेंगे।
इस दौरान मोहन भागवत समाज के लिए संघ और क्या कर सकता है इसकी रूपरेखा तैयार होगी। मोहन भागवत बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन पूजन कर सकते हैं।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।