वाराणसी: शहर के सीर गोवर्धनपुर, डाफी, वार्ड संख्या-23 में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली से नाराज जनता ने सीवर के गंदे पानी में बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल घोटाले हुए हैं और उन्हें आज तक साफ पानी, जल निकासी और बेहतर सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल सकीं।
यह वही वार्ड है जहां हर वर्ष संत रविदास जयंती के मौके पर देश के प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री दर्शन-पूजन के लिए आते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय जनता की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
गली-गली में गंदा पानी, बीमारियों का खतरा
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड में लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। सड़कों की हालत जर्जर है और गंदा पानी घरों के सामने भरा है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को चलना मुश्किल हो गया है। कई लोग फिसल कर चोटिल हो चुके हैं, और मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
प्रदर्शन का नेतृत्व और जनभागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अमन यादव, महानगर अध्यक्ष, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक वार्ड में वास्तविक विकास कार्य शुरू नहीं होते, तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नागरिकों में बाबू भारती, अशोक राजभर, आशीष यादव, शर्मिला, रेनू राय, विनय राय, चंदन यादव, संदीप यादव और अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।