Varanasi: शांतिभंग के मामले में कमिश्नरेट की कोर्ट से जमानत की प्रक्रिया पूरी होने पर सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा जेल से रिहा हो गए। वहीं दल के अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
यह था पूरा मामला
बता दें की बड़ी पियरी निवासी अजय शर्मा बीते दो महीने से शहर के मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवा रहे थे। वह 14 मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवा चुके थे। बीते तीन अक्तूबर की भोर में अचानक पुलिस ने अजय शर्मा को हिरासत में लिया। अजय का चौक थाने की पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया था।
इसके बाद चौक और सिगरा थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने सहित अन्य आरोपों में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। उन्हीं दोनों मुकदमों में अजय शर्मा की अग्रिम अंतरिम जमानत अर्जी प्रभारी जिला जज की अदालत में प्रस्तुत की गई थी। उधर, चौक थाने की पुलिस की न्यायिक रिमांड की अर्जी पर अदालत ने अजय शर्मा को जिला जेल से तलब किया था।









