वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को झकझोर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा उर्फ सीता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और धारदार हथियार और सिलबट्टे से सिर पर प्रहार कर वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के समय अनुपमा के पति शैलेश कुमार पटेल घर से बाहर दूध बेचने गए हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि परिचित और पड़ोस में रहने वाले मोहित यादव (21) और अंजलि चौहान (21) के साथ मिलकर की गई थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। मामले के खुलासे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कम हुआ है और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹50,000 का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।









