वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में नगर निगम की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण दलित बस्तियों में गंदा पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि रात के अंधेरे में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, वहीं कई लोग बुखार, त्वचा संक्रमण और अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं।
गंदगी से नरकीय हालात, जान का खतरा
नालियों का गंदा पानी सड़क और घरों में भर गया है। बिजली के खंभों में करंट उतर रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं। सड़कों पर जलभराव इतना अधिक है कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का निकलना मुश्किल हो गया है।
पीड़ित निवासी मुन्नीलाल, करण, सूरज, पन्नालाल, सुनीता, मनोज और सितारा देवी सहित सैकड़ों लोग खतरनाक हालात में जीवन जीने को मजबूर हैं।
प्रशासन और निगम की चुप्पी शर्मनाक
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम और प्रशासन ने अब तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया है। लोगों का कहना है कि वे बार-बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
स्थानीय जनता ने प्रशासन से तत्काल निम्नलिखित कदम उठाने की मांग की है- क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था की जाए, फॉगिंग अभियान चलाया जाए, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए, प्रभावित इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाया जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।