वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र की सोनिया चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक मिसाल पेश करते हुए गुम हुई दोपहिया वाहन को मात्र 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। यह कार्यवाही पुलिस की सतर्कता और तत्परता का प्रमाण है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन स्वामी सूरज कुमार पासवान ने अपनी नीले रंग की स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP 65 BC 1656) को भगवान दास कॉलोनी, रथयात्रा क्षेत्र में शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच खड़ा किया था। अपने कार्य समाप्त करने के बाद जब वे स्कूटी लेने पहुंचे, तो वाहन वहां से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी जब वाहन का पता नहीं चला, तो उन्होंने सोनिया चौकी पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक सलमान खान, हेड कांस्टेबल ध्यान चंद और कांस्टेबल दीपक गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच प्रारंभ की। टीम ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगे CCTV कैमरों की गहन जांच की और संदिग्ध गतिविधियों को खंगालते हुए गुमशुदा वाहन को महज 24 घंटे के भीतर मधुबन अपार्टमेंट, रथयात्रा क्षेत्र से बरामद कर लिया।
बरामदगी के बाद स्कूटी को उसके मालिक सूरज कुमार पासवान को सुपुर्द कर दिया गया। वाहन वापस पाकर उन्होंने पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्यवाही पर आश्चर्य और प्रसन्नता व्यक्त की तथा सोनिया चौकी के उपनिरीक्षक सलमान खान, हेड कांस्टेबल ध्यान चंद और कांस्टेबल दीपक गुप्ता का हृदय से आभार जताया।









