वाराणसी : विद्यार्थियों ने ग्रहण की ABVP परिषद की सदस्यता

रोहनिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सदस्यता अभियान में बढईनी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में 500 छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली। प्रांत प्रमुख विनय पांडेय ने कहा कि आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ता है और उनके अधिकार को दिलाता है.

जिला संयोजक राजमंगल सिंह ने कहा कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है. शैक्षिक परिवार छात्र शिक्षक एवं शिक्षाविद तीनों घटक कार्य करते हैं तथा विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास करता है. विद्यार्थियों में देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना का निर्माण करता है तथा विद्यार्थी परिषद अनुशासनात्मक एवं लोकतंत्रात्मक छात्र संगठन है। इस दौरान जिला संयोजक राजमंगल सिंह, प्रिंस कुमार, निवेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *