वाराणसी: महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी की कक्षा 9 की छात्राओं ने एक अनूठी पहल की है। लोटा स्थित शीतला चिल्ड्रन स्कूल की छात्राओं ने “मोदी रिंग” नामक विशेष रिंग तैयार की है, जो महिलाओं के लिए एक सुरक्षा कवच साबित हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रयासों से प्रेरित होकर छात्राओं ने इस रिंग को डिजाइन किया। ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरणा लेकर बनाई गई इस रिंग की खासियत यह है कि खतरे की स्थिति में रिंग के बटन को दबाते ही पांच मोबाइल नंबरों पर कॉल जाएगी और साथ ही लोकेशन भी शेयर होगी।

सिर्फ इतना ही नहीं, मदद पहुँचने तक आत्मरक्षा के लिए रिंग में हल्का करंट देने की सुविधा भी दी गई है। छात्राओं ने इसे केवल 30 दिनों में तैयार किया, और इसका खर्च लगभग 5,000 रुपये आया। डॉ. सुजय चक्रवर्ती, एकेडमिक डायरेक्टर, शीतला चिल्ड्रन स्कूल, ने बताया कि इस “मोदी रिंग” की चर्चा अब चारों ओर हो रही है।
खास बात यह है कि छात्राएं अब “योगी रिंग” बनाने पर भी काम कर रही हैं, जो जल्द ही तैयार होने वाली है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।