
वाराणसी : बीती रात शहर के बरेका सिनेमा क्लब में चोरों ने धावा बोल दिया। क्लब का शीशा तोड़कर दिवार पर लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़कर ले गए. इसके साथ ही अंदर रखे कीमती सामानों पर भी हाथ साफ कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ चोर की निशानदेही पर पुलिस अन्य चोरों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।