Search
Close this search box.

Varanasi: बंगाल गंगा सोलर क्रूज से चार दिन में करें काशी से प्रयागराज की सैर, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएँ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: बंगाल गंगा क्रूज चार दिनों में पर्यटकों को बनारस से प्रयागराज तक की सैर कराएगा। पर्यटक काशी के साथ ही आसपास के जिलों के दर्शनीय स्थलों को भी देख सकेंगे। देश का पहला सोलर क्रूज बंगाल गंगा लग्जरी सुविधाओं से लैस है। सैलानी चार दिनों का आनबोर्ड ट्रवेल पैकेज बुक कर सैर कर सकते हैं। 

जानिये सुविधाएं 
क्रूज संचालकों ने बताया कि क्रूज में 20 कमरे हैं। इनमें 40 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा रेस्टोरेंट, लाउंज, 40 सीटों वाला रेस्तरां, शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ बफे काउंटर है। इसके अलावा ऊपरी डेस्क की आउटडोर सिटिंग में स्टीमर चेयर्स और काफी टेबल, कन्बर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी आदि की सुविधा है। 

पहले से बनारस लाने की थी तैयारी 
संचालकों ने बताया कि पहली बार बंगाल गंगा क्रूज 2009 में बनारस आया था। उस समय राजघाट पर इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। उसी समय से यह प्लानिंग थी कि एक क्रूज बनारस में चलाया जाए, जो लोगों को बनारस और आसपास की सैर करा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें