वाराणसी: उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबंधक (विद्युत इकाई) मनोज यादव के ठिकानों पर विजिलेंस की वाराणसी सेक्टर की टीम ने छापा मारा। विजिलेंस ने करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान टीम को नौ लाख के गहने और 1.2 करोड़ रुपये के निवेश के दस्तावेज मिले।
इसके अलावा टीम ने मनोज यादव के टैबलेट और मोबाइल को जब्त कर लिया है, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। इन उपकरणों से और भी संपत्तियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
बता दें की वाराणसी इकाई के प्रभारी मनोज यादव मूल रूप से वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव पलहीपट्टी गांव के निवासी हैं। उनके खिलाफ 25 जुलाई को वाराणसी विजिलेंस सेक्टर थाने में आय से 238 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद शनिवार को विजिलेंस की तीन टीमों ने वाराणसी, मसूरी और देहरादून स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान टीम को छह बैंक खातों के दस्तावेज, 13 मकान/जमीन की रजिस्ट्री और करोड़ों रुपये की अवैध चल-अचल संपत्तियों का पता चला। अधिकारियों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन से संबंधित रिपोर्ट जल्द ही अदालत में पेश की जाएगी। विजिलेंस अफसरों के अनुसार मामले की जांच अभी जारी है और जो भी नए तथ्य सामने आएंगे, उन्हें आरोप पत्र में शामिल किया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।