वाराणसी: विकासखंड आराजी लाइन के बिरसिनपुर गांव में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी श्याम सुंदर राय ने गांव के विकास के लिए अपना विजन स्पष्ट करते हुए कई बड़ी घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए आवास और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा तथा कच्चे मकानों को पक्का बनाया जाएगा।
श्याम सुंदर राय ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को गांव में प्रभावी रूप से लागू करना चाहते हैं, ताकि गांव का तेजी से विकास हो सके। उन्होंने कहा कि गांव में जिन लोगों को अब तक किसान सम्मान निधि नहीं मिली है, उन सभी पात्र किसानों को इसका लाभ दिलाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि गांव के सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा आयुष्मान हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
गांव की जर्जर सड़कों और खड़ंजों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की सड़कें अभी खराब स्थिति में हैं, जिन्हें जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और स्वच्छता अभियान के तहत लगातार सफाई पर ध्यान दिया जाएगा।
श्याम सुंदर राय ने कहा कि उनका उद्देश्य गांव में रोजगार व्यवस्था को बेहतर बनाना और हर घर तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाना है, ताकि गांव की तस्वीर बदली जा सके।
रिपोर्ट : अशोक कुमार गुप्ता









