वाराणसी। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 साल छोटी पत्नी के तानों और घरेलू विवाद के चलते पति ने उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान लक्ष्मी (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति की उम्र 46 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह वारदात 19 दिसंबर की रात को हुई थी, जबकि लक्ष्मी का शव 21 दिसंबर की सुबह बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका पहले भी तीन बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग चुकी थी। बताया जा रहा है कि हाल के महीनों में महिला का एक युवक से अफेयर हो गया था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद हो रहा था।
आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि, “लक्ष्मी पहले अच्छी थी, लेकिन पिछले छह महीने से रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी। वह अपने बॉयफ्रेंड को लेकर मुझसे झगड़ती थी। मुझ पर चिल्लाती थी कि तुम्हारे बाल झड़ गए हैं, तुम बूढ़े दिखते हो, मेरा साथ क्या निभाओगे, आज नहीं तो कल ऊपर चले जाओगे।”
पुलिस का कहना है कि इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।









