वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का 11 सितंबर को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। उनके स्वागत को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर स्कूली बच्चे हाथों में भारत और मॉरीशस के झंडे लेकर पंक्तिबद्ध खड़े रहेंगे तथा लोक कलाकार झूला, मयूर और धोबिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री रामगुलाम नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे, जहां उनका स्वागत कजरी, बिरहा, सोहर, चैती और कहरवा जैसे पारंपरिक लोकगीतों और लोकनृत्यों से किया जाएगा। प्रवास के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे। प्रधानमंत्री रामगुलाम काशी विश्वनाथ धाम और बाबा कालभैरव मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे तथा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
ताज होटल में प्रवास के दौरान जीआई और ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे स्थानीय शिल्प और उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।