वाराणसी: आधी रात को युवक की गोली मारकर हत्या, पांच दोस्तों पर शक, तलाश रही पुलिस

वाराणसी: सुदामापुर खोजवा में बृहस्पतिवार की रात मालवाहक के चालक सुरेश राजभर (33) के सिर और सीने में गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी। वारदात को सुरेश के घर के समीप अंजाम दिया गया। सूचना पाकर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया।

पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने में..32 बोर के असलहे का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस को वारदात में सुरेश के पांच दोस्तों पर ही शक है। संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाके के पांच युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर खोजवा का रहने वाला चार भाइयों में तीसरे नंबर’ का सुरेश राजभर छोटा मालवाहक चलाता था। परिजनों के अनुसार सुरेश रोजाना काम से खाली होने के बाद मुहल्ले में ही अपने चार से पांच दोस्तों के साथ बैठ कर बातचीत करता था। बृहस्पतिवार की रात भी वह अपने उन्हीं पांच दोस्तों के साथ बैठा हुआ उसी दौरान दोस्तों से उसकी कहासुनी हुई और हाथापाई लगी तो वह अपने घर की गली की ओर भागा।

घर से चंद कदम की दूरी पर सुरेश अपनी गली में पहुंचा होगा, तभी तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। मुहल्ले के लोग घर से बाहर निकले तो सुरेश के दोस्त मौके पर नहीं थे और वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार प्रथमदृष्टया यह प्रतीत हुआ है कि सुरेश के सिर में दाएं तरफ और सीने के बीचोंबीच गोली मार कर उसकी हत्या की गई है।

See also  Varanasi: काशी में टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले- बहराइच हिंसा में सपा-कांग्रेस का हाथ

दो बेटियों और एक बेटे के पिता सुरेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी रंजना और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस इलाके के 100 मीटर के दायरे के सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर उसके पांचों दोस्तों को चिन्हित कर उनकी तलाश कर रही है।

शराब-सिगरेट पीने से लेकर आशनाई के विवाद तक की चर्चा :

सुरेश की हत्या के बाद उसके मुहल्ले के लोग तमाम कारण बताते नजर आए। किसी का कहना था कि शराब और सिगरेट पीने के दौरान दोस्तों से उसकी कहासुनी हुई थी। मामला तूल पकड़ा तो सुरेश के दोस्तों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी और फिर पैदल ही भाग गए।

गौरव बंसवाल, डीसीपी काशी जोन का कहना है की युवक की हत्या का आरोप उसके पांच दोस्तों पर लगा है। वह आखिरी बार उन्हीं के साथ देखा भी गया था। फिलहाल उसके दोस्त घर छोड़ कर भागे हुए हैं। घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस की चार टीम घटना के खुलासे के लिए गठित की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *