Search
Close this search box.

वाराणसी: 456 दिनों में 389 दिन शुद्ध रही काशी की आबोहवा 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: वन और पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार काशी की आबोहवा शुद्ध हो गयी है. रिपोर्ट में काशी की हवा की गुणवत्ता में 17 से 21 प्रतिशत तक सुधार हुआ है. पिछले 456 दिनों में से 389 दिन काशी की हवा ग्रीन जोन में रही, यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स, AQI) सौ के नीचे रहा।

बता दें की चार साल पहले वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच चुका था, उस समय यह 350 के ऊपर था, जो गंभीर रूप से प्रदूषित श्रेणी में आता है। लेकिन 2022 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) की शुरुआत के बाद से हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। इस कार्यक्रम के तहत कई ठोस कदम उठाए गए, जिनका असर अब दिखाई दे रहा है। पिछले सवा साल में वाराणसी का AQI कभी 100 के नीचे तो कभी 50 के आसपास ही रहा, जो साफ हवा के सूचक हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें