Search
Close this search box.

वाराणसी की बेटी अदिति मिश्रा बनीं JNU छात्रसंघ अध्यक्ष, लेफ्ट यूनिटी ने चारों पदों पर मारी बाजी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली। वाराणसी की करौंदी निवासी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय (एमएमवी) की पूर्व छात्रा अदिति मिश्रा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अदिति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी को कड़े मुकाबले में पराजित किया।

लेफ्ट यूनिटी की चारों पदों पर जीत

इस बार हुए जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी गठबंधन ने चारों केंद्रीय पदों —

  • अध्यक्ष: अदिति मिश्रा
  • उपाध्यक्ष: के. गोपिका
  • महासचिव: सुनील यादव
  • संयुक्त सचिव: डैनिश अली
    — पर जीत हासिल कर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया है।

अदिति मिश्रा: बीएचयू से जेएनयू तक का सफर

अदिति मिश्रा फिलहाल जेएनयू में पीएचडी की छात्रा हैं और लंबे समय से सामाजिक एवं छात्र आंदोलनों में सक्रिय रही हैं। उनकी पहचान एक संवेदनशील, नेतृत्व क्षमता वाली और मुखर छात्रनेता के रूप में की जाती है।

वाराणसी में जश्न का माहौल

अदिति की जीत की खबर मिलते ही उनके गृह क्षेत्र करौंदी (वाराणसी) में खुशी की लहर दौड़ गई। बीएचयू के छात्र और स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी लोग “वाराणसी की बेटी की जीत” और “महिला नेतृत्व की मजबूती” जैसे संदेश साझा कर रहे हैं।

महिला नेतृत्व की बड़ी उपलब्धि

छात्र संगठनों ने अदिति की जीत को महिला नेतृत्व के सशक्त उभार और वाम छात्र राजनीति की निरंतरता का प्रतीक बताया है।

Leave a Comment

और पढ़ें