Search
Close this search box.

गाजीपुर: महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने किया महिला जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) श्रीमती चारू चौधरी ने सोमवार को महिला जिला अस्पताल गाजीपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई खामियाँ सामने आईं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष चौधरी ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड, एसएनसीयू, लेबर रूम, अल्ट्रासाउंड रूम और ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी में मौजूद मरीजों ने अपनी समस्याएँ उनसे सीधे साझा कीं। मरीजों ने शिकायत की कि डॉक्टर उन्हें ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट लैब में भेजते हैं, जबकि अस्पताल में इसकी सुविधा उपलब्ध है। जांच में यह भी पाया गया कि अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर प्रतिदिन केवल 10–12 मरीजों का ही परीक्षण किया जाता है।

इसके अलावा दवाइयाँ भी बाहर की दुकानों से लिखी जा रही थीं। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्टें भी बंद मिलीं। इस पर उपाध्यक्ष ने सीएमएस और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ शीघ्र दुरुस्त की जाएँ ताकि किसी मरीज को असुविधा न हो।

निरीक्षण के पश्चात चारू चौधरी फॉक्सगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचीं, जहाँ उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं के अन्नप्राशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को समय पर दवा और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।

उपाध्यक्ष ने इसके बाद प्राथमिक विद्यालय फॉक्सगंज का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक मात्र 14 बच्चे उपस्थित पाए गए। जांच में पाया गया कि बच्चों के पास स्कूल यूनिफॉर्म नहीं थी, और चार शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक ही उपस्थित थे, जो सभी बच्चों को एक ही कक्षा में पढ़ा रहे थे।

विद्यालय की लापरवाही और शैक्षणिक कमियों को गंभीरता से लेते हुए उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को जांच कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि “महिला एवं बाल विकास से जुड़ी सभी संस्थाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इस औचक निरीक्षण ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें