गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शादियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात हंसराजपुर बाजार के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद अपनी टीम के साथ रात में गश्त पर थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन हंसराजपुर की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और यीशुपुर खंडवा की तरफ भागने लगा।
सूचना पाकर हंसराजपुर चौकी इंचार्ज ने भी नाकेबंदी की। सीक्रेट हाई स्कूल चौराहे के पास जब आरोपी को घिरता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने घायल आरोपी को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तत्काल सीएचसी मनिहारी में उपचार के लिए भेजा। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिनेश बिंद पुत्र पंचम बिंद निवासी ग्राम सहेली थाना नंदगंज, गाजीपुर के रूप में हुई। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
मौके से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, पिकअप वाहन और आठ गोवंश बरामद किए हैं। वहीं, फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।