वाराणसी: सोशल मीडिआ पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वाराणसी के मंडुवाडीह बरेका सरकारी कॉलोनी का का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बरेका आवास में रह रहे आयुष पांडेय नामक कर्मचारी गैलरी में कैमरा लगवा रहा था। जिसका उसी आवास में नीचे रहे है अशोक कुमार रावत ने विरोध किया।
विरोध मुख्य वजह रही की पांडेय ने एक कैमरा पहले से जो ऊपर बालकोनी में लगाया था उसका ज्यादा कवरेज नीचे रह रहे अशोक रावत के आंगन को कवर कर रहा था। जिससे उनके परिवार की हर गतिविधि भंग हो रही थी। जिसको लेकर कहासुनी हुई बाद में मामला इतना बढ़ गया की दोनों परिवार में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडिओ परिवार के किसी सदस्य ने मोबाइल से बना लिया जो अब वायरल है।









