वाराणसी नगर निगम के सुपरवाइजर का घूस लेते वीडियो वायरल, नगर आयुक्त ने बैठाई जांच 

वाराणसी: नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर की ओर से सफाईकर्मी से पैसे मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इससे निगम प्रशासन की किरकिरी हो रही है। घटना संज्ञान में आने के बाद नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसकी जांच बैठा दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

वीडियो में सुपरवाइजर की ओर से सफाईकर्मी से पैसे मांगे जा रहे हैं। वहां कई और सफाई कर्मचारी ड्रेस पहने हुए दिख रहे हैं। एक सफाईकर्मी दूसरे सफाईकर्मी से पैसा मांगकर देने की बात कर रहा है। इस प्रकार की घटनाएं आएंदिन हो रही हैं। इस बारे में अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है। 

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को जांच अधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट मांगी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *