गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गहली बसारिकपुर में आयोजित होने वाली नवयुवक मंगल दल महाराजा सुहेलदेव राजभर विशाल डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
ग्राम पंचायत गहली बसारिकपुर में आगामी प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और आयोजकों में उत्साह का माहौल है। मैदान की साफ-सफाई और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था तेजी से की जा रही है। खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं ताकि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सकें।
ग्राम प्रधान पीयूष त्रिपाठी एवं खेल समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में आसपास के कई गांवों की टीमें भाग लेंगी। विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। खेल प्रेमियों और ग्रामीण युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है।
कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ शंभू बाबा, उपाध्यक्ष चंद्रभूषण राजभर, कोषाध्यक्ष सोनू राजभर, और कार्यक्रम के संस्थापक व व्यवस्थापक ग्राम प्रधान पीयूष त्रिपाठी हैं। आयोजन में बब्लू सिंह, उग्गन, राजन, मनोज, अमन, दिनेश, राजनाथ, बंधु, नंदू, महेंद्र, श्रीराम, उमेश, प्रमोद, साधु, विकास, योगेश, मनीष, प्रदीप, आशीष, सचिन, दीपक, दिलीप, अंकित, निखिल, हरकेश, गोलू, सनोज, शंभू बाबा, जवाहिर, सत्यम, सुनील, दीपांशु, राजू सहित समस्त ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं।
स्थानीय युवाओं ने मैदान सजाने और व्यवस्था बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव करेंगे।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार








