Search
Close this search box.

वाराणसी में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का विकास भवन पर धरना-प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया घेराव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, शाखा-वाराणसी के बैनर तले सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने विकास भवन का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने किया। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को बिना किसी कारण पूछे निलंबित कर दिया जाता है, जिससे उनका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण हो रहा है।

वहीं, जिलामंत्री विजय कुमार भारती ने कहा कि जिले में 1329 ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, लेकिन इनमें से 160 कर्मचारी अधिकारियों के व्यक्तिगत कार्यों और कार्यालयों में लगाए गए हैं, जिससे गांवों में साफ-सफाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि इन कर्मचारियों को तत्काल उनके तैनाती वाले ग्रामों में भेजा जाए।

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नाराज़गी जताई और जल्द समाधान की मांग की। धरना-प्रदर्शन में सरिता, ओमकार नाथ, कल्लू पटेल, शिवजगत, कृष्ण कुमार, करन दास, श्रवण कुमार कनौजिया, हीरा प्रसाद यादव, विद्या सागर पाल, गोविन्द यादव, बबलू पटेल, जितेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, आशीष कुमार, विनोद यादव, परशुराम, राजकिशोर पाल, रनो देवी, उषा देवी, माधुरी गौतम, गुड़िया पटेल, निर्मला देवी, जीरावती पटेल सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें