गाजीपुर: स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के बगल में मरदह गांव से गोविंदपुर कीरत जाने वाले कच्चे चकरोड की हालत बदतर हो चुकी है। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से जुड़ने वाले इस मार्ग पर बारिश के बाद पैदल चलना भी दूभर हो गया है। करीब 15 घरों के निवासियों के लिए यह चकरोड जीवनरेखा है, लेकिन बरसात में यह दलदल में तब्दील हो जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्ते पर आवागमन के लिए उन्हें बड़े-बड़े पत्थरों का सहारा लेना पड़ता है। स्कूली बच्चे, किसान, महिलाएं और राहगीर आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं।
करीब दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं। सुरेश राम, कन्हैया, जयराम, सच्चन, अनिल, अजय, रोशन, महेंद्र राम, रोशन कुमार, तारकेश्वर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले तीन सालों से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।