वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पैसों के विवाद में एक ऑटो चालक की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना सुंदरपुर स्थित मधुबन लॉन के पास की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक और आरोपी के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने ब्लेड से ऑटो चालक के गले पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार होने लगा, लेकिन आसपास मौजूद दुकानदारों की सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपी ने हाथापाई की और चाकू से हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए आरोपी विष्णु यादव के बाएं पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया।
घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक ऑटो चालक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।









