चंदौली: जनपद के नियामताबाद ब्लॉक अंतर्गत धपरी गांव में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर पुरातत्व विभाग से जांच कराने की मांग की है। परिषद ने शिवलिंग के आस-पास के क्षेत्र को संरक्षित घोषित करने तथा वहां बंजर भूमि पर बने इमामबाड़ा को ध्वस्त कराने की भी मांग की है।

विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि जिस स्थान पर इमामबाड़ा बनाया गया है, वह क्षेत्र परी माता मंदिर और ब्रह्म बाबा के मंदिर की ग्रामसभा की पवित्र जमीन है। खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियों और शिवलिंग के अवशेष मिलने से यह स्पष्ट होता है कि इस स्थान पर पूर्व में एक विशाल सनातन मंदिर मौजूद था।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शशि मिश्रा (जिला मंत्री), नीना वैश (जिला उपाध्यक्ष), योगेश (जिला कोषाध्यक्ष), रामअवतार तिवारी ‘लल्लू जी’ (जिला संपर्क प्रमुख), संजय रस्तोगी (जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख), आराधना गुप्ता (जिला मातृशक्ति प्रमुख), संजय सिंह (दीनदयाल नगर अध्यक्ष), शैलेश तिवारी (नगर उपाध्यक्ष), रंजीत योगी (नगर मंत्री), शुभम जायसवाल (नगर संयोजक, बजरंग दल), आलोक जायसवाल (सह नगर मंत्री), योगाचार्य शुभम कुमार जायसवाल भी मौजूद रहे।
विहिप पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि पुरातात्विक तथ्यों के आधार पर उचित जांच कराई जाए और सनातन आस्था के इस ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित किया जाए। साथ ही अनाधिकृत निर्माण को तत्काल हटाया जाए, ताकि धार्मिक सौहार्द और ऐतिहासिक सत्य को कायम रखा जा सके।








