वाराणसी। स्थानीय कपसेठी थाना क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई और मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया।

महाविद्यालय के प्रो सत्यनारायण वर्मा ने विद्यार्थियों को निर्देश दिए कि जो विद्यार्थी पहले ही मतदाता बन चुके हैं, वे अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से गणना प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक सूचनाएं भरकर शीघ्र जमा करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि अपने पड़ोस और समाज के लोगों को भी इस प्रक्रिया के लिए जागरूक करें।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पांडेय ने संविधान दिवस पर भारतीय लोकतंत्र के सशक्तिकरण और नागरिक दायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने एस आई आर (Special Issue Register) की बारीकियों को समझाया। प्रो राम कृष्ण गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सुंदरतम संविधान है, जो सभी नागरिकों को समता और स्वतंत्रता प्रदान करता है।
इस अवसर पर प्रो कमलेश कुमार वर्मा, प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ सर्वेश कुमार सिंह, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ सुधा तिवारी, सुश्री प्रिया मिश्रा, राम किंकर सिंह, रामायण विश्वकर्मा, दयाराम यादव, मिठ्ठू राम और महाविद्यालय की छात्राएं अन्य वरिष्ठ शिक्षक और उपस्थित सदस्य थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधा तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो अर्चना गुप्ता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित किया।






