Search
Close this search box.

बार काउंसिल चुनाव: प्रथम चरण में 16–17 जनवरी को होगा मतदान, जय नारायण पाण्डेय अधिवक्ताओं की पहली पसंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के चुनाव को लेकर जनपद में सरगर्मी तेज हो गई है। बलिया के अधिकांश अधिवक्ताओं की पहली पसंद प्रत्याशी के रूप में एडवोकेट जय नारायण पाण्डेय (क्रम संख्या 130) बताए जा रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले चुनाव में किए गए लगभग सभी वादों को उन्होंने पूरा किया है, जिससे उनका भरोसा और मजबूत हुआ है।

प्रदेश में यह चुनाव चार चरणों में संपन्न कराया जाएगा, जिसमें बलिया में प्रथम चरण के अंतर्गत 16 व 17 जनवरी को मतदान होगा। इन दिनों सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं और अधिवक्ताओं से संवाद कर अपनी नीतियों व योजनाओं को साझा कर रहे हैं। हालांकि जीत-हार का फैसला मतदान और मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

सोमवार दोपहर करीब तीन बजे मीडिया से बातचीत में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जय नारायण पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता के भेष में छिपे कथित लोगों की जांच कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने 35 वर्षों से सेवा दे चुके अधिवक्ताओं को 15 हजार रुपये मासिक मानदेय, अधिवक्ताओं के लिए 10 लाख रुपये तक कैशलेस उपचार, महिला अधिवक्ताओं के लिए स्थायी चैंबर की व्यवस्था तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय लागू कराने का भरोसा दिलाया।

बताया गया कि इस चुनाव में प्रदेश भर के लगभग 2.50 लाख मतदाता 25 सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री पाण्डेय के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे और उन्होंने सदस्य पद के प्रत्याशी के रूप में जय नारायण पाण्डेय के समर्थन में एकजुटता दिखाई।


संजय सिंह
प्रेस रिपोर्टर, बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें