बलिया: जनपद के थाना रेवती पुलिस ने दहेज हत्या से जुड़े एक मामले में वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 11 जनवरी 2026 को एक महिला ने थाना रेवती में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2025 में रोहित यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी परसिया, थाना रेवती, जनपद बलिया से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उसकी बेटी को दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रेवती में मु0अ0सं0 10/2026 धारा 80(2), 85 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।
इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक अवनीश त्रिपाठी, कांस्टेबल शिवशंकर जायसवाल एवं महिला कांस्टेबल बिन्दु देवी की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीज गोदाम तिराहा के पास से वांछित अभियुक्ता चन्द्रावती देवी पत्नी हीरालाल यादव, उम्र करीब 47 वर्ष, निवासी परसिया, थाना रेवती, जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना आगे जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- संजय सिंह









