Search
Close this search box.

बलिया: अपहरण व पॉक्सो मामले का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा और थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 जनवरी 2025 को समय लगभग 18:20 बजे उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव पुलिस टीम के साथ चेकिंग एवं तलाश में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा संख्या 227/2025 अंतर्गत धारा 137(2)/87 बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 64 बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त उपेन्द्र पासवान पुत्र दहारी पासवान, निवासी छोटका सरांक, थाना बांसडीह रोड, जिला बलिया (उम्र लगभग 19 वर्ष) को कोतवाली ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें पूर्व में अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट एवं आईटी एक्ट से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अनिल पाल, कांस्टेबल लालबहादुर यादव, महिला कांस्टेबल रंजू यादव एवं महिला कांस्टेबल अल्का मौर्या शामिल रहीं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा बढ़ा है।

संजय सिंह- रिपोर्टर, बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें