Search
Close this search box.

बलिया: पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दुष्कर्म के मामले में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नाजायज तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली

26 नवंबर 2025 की रात करीब 4:10 बजे थाना सुखपुरा पुलिस गश्त व चेकिंग में व्यस्त थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वांछित आरोपी नगरी पंचायत भवन के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की।

अपने को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी राजू तुरहा (32 वर्ष) पुत्र हरी तुरहा, निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, के बाएँ पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, बलिया में भर्ती कराया गया है।

दुष्कर्म का आरोपी था फरार

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 25 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजे उसने ग्राम भरतपुरा में एक महिला को सुनसान जगह पर पाकर घायल कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। इस संबंध में थाना में मु.अ.सं. 273/2025, धारा 64(1), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।

बरामदगी

  • नाजायज तमंचा .315 बोर
  • 01 खोखा कारतूस
  • 01 जिंदा कारतूस .315 बोर

पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें