वाराणसी। शनिवार सुबह बीएचयू अस्पताल के स्टोर रूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते वहां रखे मेडिकल उपकरण और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। घटना अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग स्थित न्यूरोलॉजी विभाग के ऊपरी हिस्से में बने स्टोर रूम की है।
जानकारी के अनुसार, सुबह सबसे पहले ऊपर से धुआं उठता देख कर्मचारियों को आग लगने का अंदेशा हुआ। जब वे मौके पर पहुंचे तो खिड़की से आग की लपटें बाहर निकल रही थीं। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी थी।
बताया जा रहा है कि स्टोर रूम में कई जरूरी मेडिकल उपकरण और सामान रखे थे, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।