हरदोई। संडीला थाना क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चौकीदारों को उपयोगी उपकरण वितरित किए गए। क्षेत्राधिकारी संडीला संतोष कुमार सिंह द्वारा चौकीदारों को साइकिल, टॉर्च, सिटी डोरी और कंबल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रहरियों में खासा उत्साह और उल्लास देखने को मिला। क्षेत्राधिकारी ने चौकीदारों को गांव में नियमित ड्यूटी, रात्रि गश्त और सूचना संकलन के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सजगता और सतर्कता के साथ कार्य करें, क्योंकि गांव की सुरक्षा सर्वोपरि है। कार्यक्रम के बाद ग्राम पहरेदारों में जिम्मेदारी का भाव बढ़ा और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई ऊर्जा दिखाई दी।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव








