वाराणसी: यूरोपीय देशों की तर्ज पर काशी और प्रयागराज में भी वाटर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। गंगा की लहरों पर होने वाले इस लेजर शो के जरिये काशी और संगम नगरी आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु आध्यामिक नगरी के अतीत से परिचित होंगे। इसके लिए पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने 17.31 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है.
शासन ने जारी कर दी है तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त
पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की ओर से इसके लिए 17.31 करोड़ रुपये बजट को स्वीकृति दी गई है। इसमें तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। काशी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, जो विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, गंगा घाट, सारनाथ सहित अन्य स्थलों का भ्रमण करते हैं। सभी को लेजर शो के जरिये काशी की प्रचीनता और इतिहास की जानकारी दी जाएगी।
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भी आयोजित होगा लेजर शो
इसी तरह प्रयागराज में पर्यटक यमुना के दर्शन के साथ महाकुंभ के बारे में भी बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। चार महीने बाद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 का आयोजन प्रयागराज में होगा। इस बार लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान उनके स्नान, ध्यान, भ्रमण, रहने आदि की व्यवस्था के साथ ही लेजर शो की भी तैयारी की जा रही है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।