गाजीपुर: नंदगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर लगे दोनों हैंडपंप विगत दो माह से खराब पड़े हैं।
यात्री मजबूरी में स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूर जाकर पानी खरीदने को मजबूर हैं। प्लेटफार्म चौड़ा करने के दौरान एक हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप लगाया गया था, लेकिन उसकी मुंडी नहीं लगाई गई, जिससे वह काम नहीं कर रहा। दूसरे हैंडपंप से भी काम नहीं चल पा रहा है।
स्टेशन पर प्रतिदिन सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक चार पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती हैं, जिससे पानी की मांग अधिक होती है। यात्रियों ने रेलवे विभाग से जल्द हैंडपंपों की मरम्मत और पेयजल की उचित व्यवस्था की मांग की है।
ब्यूरो चीफ संजय यादव








