वाराणसी। लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सबसे गंभीर हालात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर और अस्पताल में देखने को मिले। लंका स्थित बीएचयू अस्पताल के पूरे परिसर में पानी भर गया, जिससे मरीजों, तीमारदारों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, बारिश के चलते बीएचयू सिंह द्वार, नरिया गेट, हैदराबाद गेट और ट्रॉमा सेंटर के आसपास की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। जलभराव के कारण न सिर्फ आवागमन प्रभावित हुआ है, बल्कि अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसके अलावा, परिसर में कई जगह पेड़ गिर जाने से रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।

खबर लिखे जाने तक स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण हालात बिगड़े हैं। लोग जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।



Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।