वाराणसी: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 14048/14047) के परिचालन की घोषणा की है।
गाड़ी संख्या 14048 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस 9 अगस्त 2025 से हर शनिवार को दिल्ली से चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 14047 सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 10 अगस्त 2025 से हर रविवार को सीतामढ़ी से रवाना होगी। ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव गाजियाबाद, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवां बाजार, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल और बैरगनिया स्टेशनों पर होगा।
समय सारणी (दिल्ली-सीतामढ़ी)
गाड़ी संख्या 14048 दिल्ली से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद (14:42), टूंडला (16:55), कानपुर सेंट्रल (20:10), लखनऊ (22:20), गोंडा (रात 00:35), बस्ती (01:53), गोरखपुर (04:10), कप्तानगंज (04:58), सिसवां बाजार (05:24), बगहा (06:35), नरकटियागंज (07:20), रक्सौल (08:15), बैरगनिया (09:10) होते हुए सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
समय सारणी (सीतामढ़ी-दिल्ली)
गाड़ी संख्या 14047 सीतामढ़ी से रात 10:15 बजे प्रस्थान कर बैरगनिया (22:42), रक्सौल (00:15), नरकटियागंज (01:30), बगहा (02:30), सिसवां बाजार (03:48), कप्तानगंज (04:08), गोरखपुर (05:35), बस्ती (07:23), गोंडा (08:50), लखनऊ (11:30), कानपुर सेंट्रल (13:45), टूंडला (17:27), गाजियाबाद (21:27) होते हुए रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 2 एलएसएलआरडी, 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी और 1 पैंट्रीकार शामिल होंगे।
बिहार की सातवीं अमृत भारत ट्रेन
भारतीय रेल की ओर से बिहार को मिलने वाली यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। इससे पहले दरभंगा–आनंद विहार, मालदा टाउन–बेंगलुरु, सहरसा–मुंबई, पटना–नई दिल्ली, मोतिहारी–आनंद विहार और दरभंगा/मालदा टाउन–लखनऊ रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है, जिससे बिहार के यात्रियों को बड़ा लाभ मिला है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।